दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।
शिशु के दाँत नौ माह से एक बर्ष की उम्र के बीच निकलते हैं| कभी कभार इससे थोड़ा कम अथवा ज्यादा समय भी लग जाता है| इस पाठ में बच्चे की दंतुरित मुसकान की बात की गयी है तो इसस संभव है इस बच्चे की उम्र 8 से 9 महीने के बीच रही होगी|